Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* 25 अक्टूबर रतलाम जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एंव फारुखा अब्दुला द्वारा किये गए असंवेधानिक बयान को लेकर जय भारत मंच मालवा प्रांत द्वारा विरोध करते हुए महबूबा मुफ्ती एंव फारुखा अब्दुल्ला का पुतला दहन महलवाड़ा चौराहा पर किया गया ,
जय भारत मंच के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया की इन दोनों के द्वारा धारा 370 को लागू करने की मांग की गई व जम्मू कश्मीर में भारतीय ध्वज के बजाए पाकिस्तानी ध्वज फहरने की कोशिश की जा रही है। जिसका विरोध पूरे भारत में हमारे द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष जितेंद्र पंवार,लखन राजवानिया, पीयूष बैरागी,सूरज पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!