Sun. Apr 27th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 15 मई प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में सभी तरह के आयोजन पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है । सरकार के नियम एवं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने भी इस बार होने वाला सामूहिक विवाह रद्द कर दिया एवं अगले वर्ष बसंत पंचमी को विवाह करवाने का निर्णय लिया गया । एवं समाज का युवक – युवती परिचय सम्मलेन मोबाइल ऐप ज़ूम के माध्यम से किया गया। परिचय सम्मलेन में 12 जोड़ो का पंजीयन सफल हुआ ।
जांगिड़ ब्राह्मण समाज एवं नवयुवक मंडल नाहरपुरा रतलाम के द्धारा गत 13 वर्षों से रतलाम मे सामुहिक विवाह और परिचय सम्मेलन का आयोजन कीया जा रहा है , शुक्रवार को 14 वां सामुहिक विवाह और परिचय सम्मेलन का आयोजन रखा गया था, विवाह हेतु 12 जोडें का पंजीयन भी हो गया था, परन्तु कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन के आदेश अनुसार सामुहिक विवाह का आयोजन निरस्त कर संभव हुआ तो बसंत पंचमी पर करने का निर्णय लिया गया , परिचय सम्मेलन को लाकडाऊन मे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आपदा में अवसर को सार्थक करते हुए आयोजन समिति ने जुम एप पर आयोजित करने का निर्णय लिया जाकर, उसकी लिंक बना कर समाज के सभी वाटस्एप ग्रुप पर भेजी जाकर प्रातः 11 बजे से आन-लाइन परिचय सम्मेलन प्रारम्भ किया गया, जिस पर उम्मीद से अधिक सहयोग प्राप्त हुआ
।सम्मेलन सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ जो करीब दोपहर 3:50 बजे तक चला इस दौरान परिचय सम्मेलन को विशेष रूप से आमत्रित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन लाडवा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय राणगा एवं रतलाम चांदनी चौक मंदिर अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र फलोदिया, महासभा जिला अध्यक्ष केलाश अठेवा ने सम्बोधित किया।

समाज अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आसाम, बैंगलोर, शारजहां तक के समाज जन ने भाग लिया एवं करीब 350 युवक युवतियां का बायोडाटा आनलाईन एवं वाटस्एप पर प्राप्त हुआ। इनमें से 75% युवक एवं मात्र 25% युवतियों का है, जिससे लग रहा है की अन्य समाज की तुलना में लडकियों का प्रतिशत कम हो रहा है, एवं लडकियां लडको की तुलना में विवाह के बजाय शिक्षा और नौकरी को प्राथमिकता प्रदान कर रही हैं। उपरोक्त बॉयोडाटा समाज के फेसबुक पेज पर पूरे विवरण के साथ अपलोड किए जाएंगे इसकी जानकारी सभी समाजजन को समाज के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जायेगी

आयोजन का संचालन समाज अध्यक्ष जनक नागल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि वंडेला, राजेश नागल, जितेंद्र बामनिया, विरेन्द्र वंडेला, महेश बोदलीया, राजेश चवलारेड, सुरेश लतारा, जयन्ती लाल वंडेला द्धारा किया गयाअध्यक्ष नागल के अनुसार करीब पांच घण्टे तक आयोजन चलने के बाद भी अनेक प्रविष्टियां शेष रह गई शेष रही प्रविष्टियां की जानकारी वाट्सएप पर साज्ञा करने के लिए कहा गया

         
error: Content is protected !!