Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,25 जुलाई शनिवार से प्रारंभ हुई तेज बारिश के चलते सैलाना के अडवानिया स्थित केदारेश्वर महादेव का झरना पूरे शबाब पर आ गया है। केदारेश्वर झरने से हो रहे भारी बहाव के चलते कुण्ड उफनने लगा है और झरने का पानी अब तक शिवलिंग तक पंहुच चुका है।

केदारेश्वर का सौन्दर्य पूरे उफान पर है। केदारेश्वर का यह दृश्य देखने के लिए बडी संख्या में लोग वहां पंहुच रहे है। बारिश के मौसम में ऐसे मौके कम ही आते है,जब झरने का कुण्ड पूरी तरह भर कर पानी शिवलिंग तक पंहुचता है।

error: Content is protected !!