Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 21 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 22 जुलाई को जिले के 69 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। आलोट में 8, बाजना में 9, जावरा में 21, पिपलोदा में 6, सैलाना में 7, रतलाम ग्रामीण में 9, रतलाम शहर में 9 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा।

रतलाम शहर में कोविशील्ड प्रथम डोज स्लाट बुकिंग हेतु सत्र स्थल मॉर्निंग स्टार स्कूल इंद्रलोक नगर, सिंधु गुरुद्वारा मोहन नगर, उत्कृष्ट स्कूल सागोद रोड, मिड टाउन कम्युनिटी हॉल, सूरज हाल वेदव्यास कॉलोनी रहेगा । कोविशिल्ड सेकंड डोज ऑन स्पॉट हेतु सत्र स्थल कम्युनिटी हॉल अलकापुरी एवं डीआरएम ऑफिस दो बत्ती पर रहेगा। कोवेक्सीन डोज सत्र स्थल आईएमए हॉल, लायंस हाल पर होंगे।

error: Content is protected !!