Tue. Aug 5th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 19 जुलाई 2021
दो निगम कर्मी घायल, सात लोग पुलिस हिरासत में

उज्जैन।आगर रोड स्थित नजर अली मिल परिसर मैं कई समय से रह रहे अवैध अतिक्रमण रहवासियों को आज नगर निगम व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई इस दौरान निगम कर्मियों द्वारा गरीबों के आशियाने ढहाये जा रहे थे तभी यहा के रहवासियों द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया किंतु निगम कर्मियों द्वारा कार्यवाही चालू रखते हुए उनके आशियाना को तोड़ने का कार्य चालू रखा गया इससे आक्रोशित होकर रहवासियों ने निगम अमले पर ही पथराव कर दिया।जिससे कुश समय के लिये भगदड़ की स्थिति बन गई पथराव मे निगम के दो कर्मी भी घायल हो गए जिसमे एक जोन की उपयंत्री भी घायल हुई है।घटना की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस बल को थाने से बुलाया गया और सात आरोपियो को पकड़कर हिरासत मे लिया गया है।

उल्लेखनीय है की यहा विस्थापित रहवासियो को यहा से निगम द्वारा निर्माण की गई पंवासा स्थित मल्टी मे स्थानांतरित किया जा रहा है लेकिन यहा के रहवासी वहा पर जाने को तैयार नही है निगम द्वारा इनको यहा से हटने के नोटिस भी दिये जा चुके है लेकिन वे वहा नही जाना चाहते इसी बात को लेकर उनका निगमकर्मियो से विवाद हो गया ओर देखते ही देखते पथराव शुरु हो गया।इस विषय पर जब बीबीसी टाइम्स की टीम द्वारा अपर आयुक्त मनोज पाठक से चर्चा करना चाही तो उनके प्रतिनिधि ने कहा की यह कार्य आर पी मिश्रा जी देख रहे है ओर मिश्रा जी के द्वारा बताया गया की यह कार्य उनके अधीन नही है अधीक्षक यंत्री रामबाबू मिश्रा से बात कर लिजिए।किन्तु रामबाबू मिश्रा द्वारा फोन ही नही उठाया गया इस तरह सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी अपनी जवाबदेही से बचते रहे।

error: Content is protected !!