Fri. Aug 8th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम सुखेड़ा 19 जुलाई देश के हर क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर पेड़ो को काटा जा रहा है , कोरोना काल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते देश में कई लोगो की जान चली गई । इतना सब बीतने के बाद भी बुद्धिजीवी लोग पेड़ो को काटे जा रहे है , इसी बात को ध्यान में रखते हुए भगत सिंह युवा मंडल ने भी राजस्थान रोड स्तिथ महावीर गोशाला रामद्वारा पर भगतसिंह युवा मंडल के सहयोग से सभी दुकानो के सामने पौधरोपण किया गया।

दुकानदारों ने मेरा पौधा मेरी जिम्मेदारी की शपथ ली । इसके साथ ही गोशाला के अन्य स्थानों को भी सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण ओर अन्य कार्यो हेतु चर्चा कर योजना बनाई गई। गोशाला अध्यक्ष जयनारायण मालपानी ने बताया कि गोशाला मे स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्य प्रतिमाह किये जाएंगे।

इस अवसर पर सचिव भेरूलाल कुमावत, उपाध्यक्ष हरीश गोड़, भगतसिंह युवा मंडल अध्यक्ष नरेश गाँधी, गिरिराज सिंह सिसोदिया ,अनूप जैन, हेमंत सिसोदिया, रवि लोधा, जगदीश मीणा उपस्तिथ रहकर अपना योगदान दिया

error: Content is protected !!