Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 17 जुलाई श्रम संगठनों की सयुक्त समिति व शहीद दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के समस्त श्रम संगठनों ने इतिहास में दर्ज़ इस दिन पर 5 शहीदो को याद करते हुए श्रधंजलि अर्पित की,आपने बताया कि आज ही के दिन मिलबन्दी, महँगाई, राशन मैं कटौती के विरुद्ध संघर्षशील जनता को साम्राज्यवाद, पूंजीवादी व सामंती शक्तियों ने बर्बरतापूर्ण तरीको से गोलियों से भून दिया फलस्वरूप मेहनत कस जनता के पांच लड़ाके शहीद हुए,मांगीलाल, सूरजमल,दसऊ ठाकुर,नसीर बांसवाड़ा वाला,अब्दुल रशीद,मंगलसिंह शहीद हुए

सभा को एडवोकेट श्री शांतिलाल मालवीय ने सम्बोधित करते हुए कहाकि वर्तमान दौर मे भी हालत पूर्ववत ही है, चारो और महंगाई का शोर और सत्ताधीश मौन,दमनकारी कानून,,आदेशो की अवेहलना करते मालिक कोरोना काल के वेतन मे कटौती और चुने हुए प्रतिनिधि भी उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे,ऐसा प्रतीत होता है।ऐसे मैं सांझा संघर्ष तेज़ करना होगा, सभा को सीटू के एम एल नगावत, पोस्टल इंटक के भवरसिंह ,एम्प्लाइज संघ के आई एल पुरोहित, कीर्ति शर्मा, गीतादेवी राठौड़, व समग्र शिक्षक संघ के चरणसिंह ने भी सम्बोधित किया

इस अवसर मनोज असाटी, किशोर सिंह,रमेश शर्मा, व कटारिया वॉयर ,व एम आर संघ के साथियों ने जोरदार नारेबाजी की।सभा का संचालन कॉम हरिश सोनी ने आभार कॉम कमलेश देशमुख ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!