*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 जुलाई –देश – प्रदेश के ऐसे अधिकांश मंदिर है जहा के मंदिरो की देख रेख की कमी के चलते धार्मिक स्थलों का संचालन सही प्रकार से नही हो पाता है जिस कारण भक्तो को आवागमन कम हो जाता है । भक्तो को भगवान के दर्शन करने ने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है के ही कई समाज सेवी संस्था अपने धर्म के धार्मिक स्थलों को पुन : सही प्रकार से संचालित करने के लिए अपना योगदान देती है
नगर के हकीमवाडा में क्षेत्रीय जनता के सहयोग से श्री सिद्ध हनुमान पातालेश्वर महादेव मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनता ने मंदिर के जीर्णोद्धार करने के लिए अपना सहयोग प्रदान किया गया
जानकारी के अनुसार बताया जाता है की मंदिर के निर्माण का कार्य कोरोनाकाल से पहले से ही चल रहा था किंतु शासन द्वारा लॉक डाउन लागू करने की वजह से कार्य रुक गया था । लॉक डाउन हटने के बाद मंदिर का कार्य शुरू किया गया
जानकारी अनुसार मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पर 15 जुलाई को प्रातः11 बजे हवन – पूजन प्रश्चात प्रसादी व सायं 6 बजे सुंदर कांड का आयोजन किया गया
जिसमे मुख्य रूप से कैलाश चंद्र सोलंकी ,शिवनारायण बोराना ,रवि गिराशे,प्रदीप सिंह सिसोदिया, राजेन्द्र रावल, अरुण घाटे, मनीष रावल, ओर अन्य भक्त जन मौजूद रहे ।