Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर आगामी दिनों एक वृहद रोजगार मेले प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों जैसे ट्रेनी कस्टमर केयर, एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप की भर्ती में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि ऐसे बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10 वीं, 12 वीं किसी भी विषय में स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य है और मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेशों में कार्य करने के इच्छुक हैं वे बेरोजगार आवेदक गूगल फॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित आगामी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते हैं। रोजगार के अवसर के आयोजन की सूचना पृथक से दी जाएगी। गूगल फॉर्म लिंक इस प्रकार है- https://forms.gle/3WHY5vkMwgfGPxCz5

error: Content is protected !!