वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से अधिकांश मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में लोग अब अपनी पुरानी सेविंग पर निर्भर हैं और जिनके पास सेविंग नहीं हैं, वो लोन का सहारा ले रहे हैं. अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है और आपको पैसे की जरूरत है तो आप उसे जारी रखते हुए पैसे की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. दरअसल, एलआईसी की ओर से अब पॉलिसी के आधार पर लोगों को पर्सनल लोन मिल सकता है |
और आप भी अपनी पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं. ये लोन अन्य पर्सनल लोन से बहुत अलग है, जो इस मंदी के माहौल में आपकी दोहरी मदद करता है और आप पर किस्तों का बोझ भी नहीं डालता है.
आइये जानते हैं इस लोन की क्या खास बात है और कौन-कौन लोग ये लोन ले सकते है |
मनी9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, आप LIC से पर्सनल लोन सिर्फ एंडोवमेंट पॉलिसी के बदले ही ले सकते हैं. अगर आपको ये लोन लेना है तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपकी पॉलिसी कौन सी है. इसके बाद आप इस लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्रांच के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपका आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन माध्यम से ही हो जाएगा.
कैसे करना होगा भुगतान?
इस लोन की खास बात ये है कि इसमें लोन जमा करने के लिए किश्ते जमा करने बोझ नहीं है. आपको इस लोन के भुगतान के लिए कोई किस्त भी नहीं देनी है और लोन का पेमेंट बाद में हो जाएगा. इसमें आपको सिर्फ ब्याज का भुगतान करना होगा. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. वैसे, पॉलिसी मैच्योर होने पर लोन की राशि कंपनी काट लेगी और बचे हुए पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे. यानी अभी लोन का भुगतान नहीं करना होगा और आपकी पॉलिसी से बाद में ये पैसा काट लिया जाएगा.
कौन ले सकते है ये खास लोन?
ये लोन लेने के लिए आपके पास एलआईसी पॉलिसी होना आवश्यक है और आपने उसका प्रीमियम कम से कम तीन तक भरा हो. आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. अगर आपकी LIC पॉलिसी पेडअप है, तो आप सरेंडर वैल्यू के 85 फीसदी तक ही लोन ले सकते हैं.
कैसे मिलेगा लोन ?
अगर आपको इस सुविधा का लाभ लेना हो तो https://www.licindia.in/home/policyloanoptions पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन की सुविधा मिलती है. यहां पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होती है. साथ ही फॉर्म प्रिंट कर भरना होता है और फिर अपलोड करना होता है. इसके बाद एलआईसी आपसे संपर्क करता है और लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और एक तय प्रोसेस के बाद आपको लोन मिल जाएगा.
