Wed. Aug 6th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 03 जुलाई 2021

उज्जैन । उज्जैन जिले में 20 ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमे 18 प्लस व 45 प्लस के सभी व्यक्तियों में वैक्सीनेशन पूरा करवा लिया गया है । ये ग्राम पंचायते शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाली ग्राम पंचायत बन गई है ।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है उनमे उज्जैन जनपद की ग्राम पंचायत डेडिया , लिंबा पिपलिया , पालखन्दा , चिंतामन जवासिया , दताना , हासमपुरा, मुंजा खेड़ी चंदेसरा , घटिया जनपद की रुनजी, जैथल , बड़नगर जनपद की नोगांव , सलवा खाचरोद जनपद की खोकरी पिपलिया डाबी , तराना जनपद की भडसिम्बा , ठुकराल , भट्नी तथा महिदपुर की ग्राम पंचायत महूदीपुरा ,पिपलियानाथ शामिल है । इन ग्राम पंचायतों में 18 प्लस तथा 45 प्लस मिलाकर कुल 20545 लोगों को टीके लगाए गए हैं ।


error: Content is protected !!