Tue. Aug 5th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 23 जून – श ह र के अमृत सागर तालाब के सौंदर्य करण लिए कार्तिक आखाड़े की 163दिन से चलाई जा रही धर्म ध्वजा यात्रा का असर अब दिखने लगा है

तालाब के कार्य को लेकर कार्तिक अखाड़े की हुई बैठक में हाई कोर्ट में कार्यवाही का नोटिस एडवोकेट विकास सोनी के माध्यम से जिम्मेदारों को थमा दिया गया । जिस पर निगम प्रशासन ने तालाब सौंदर्यकरण के लिए टेंडर निकलने का कार्य शुरू किया । ओर श ह र से लेकर प्रदेश स्तरीय समिति का गठन कर दिया

राज्य शासन द्वारा अमृत सागर तालाब के सरक्षण सर्वधन उन्नयन समेकित प्रबंधन परियोजना की समीक्षा किए जाने हेतु अंतविभागीय समिति का गठन किया गया। समिति में पर्यावरण विभाग को समिति का आई अध्यक्ष , मुख्य सचिव मप्र शासन। , प्रमुख सचिव मप्र शासन , वित विभाग , नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ,संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास नगर पालिका निगम रतलाम के आयुक्त को सदस्य और कार्यपालन संचालक पर्यावरण नियोजन और समन्वय संघठन भोपाल को संयोजक नियुक्त किया गया । तालाब सौंदर्य करण के लिए नगर निगम को पहली किस्त 6 करोड़ से अधिक राशि प्राप्त हुई ।

error: Content is protected !!