Sun. Dec 7th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 22 जून अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा निगम आयुक्त एंव नगर निगम प्रशासक कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम जी को कल एक ज्ञापन दिया जाएगा

प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी ने जानकारी हुए बताया कि एक तरफ बताया जा रहा है कि रतलाम स्मार्ट सिटी बनने की तैयारी में है और दूसरी तरफ सीवरेज लाइन के लिए किए गए बड़े खड्डे को अभी तक पूरी तरह से उनकी मरम्मत नहीं हुआ है जिससे आम जनता को परेशानी उठाना पड़ रही है बारिश होने के कारण उन ,खड्डे में पानी भरा हुआ है और राहगिर परेशान हो रहे हैं सीवरेज लाइन से हुए गड्ढों को जल्द से जल्द रिपेयर किया जाए और उन गड्ढों को और सड़कों को जल्द सही किया जाए स्मार्ट सिटी में जो प्रमुख सड़को की हालत है उसमें रतलाम शहर अतिप्राचीन ऊकाला रोड,शास्त्री नगर,ओर पूरे रतलाम शहर है क्योंकि बारिश की शुरुआत हो चुकी है जिससे राहगीरों को बहुत समस्या उठाना पड़ेगी , नगर निगम परिसर में 23 जुन को दोपहर 12:30 बजे ज्ञापन दिया जायेगा ।

उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया ने दी

error: Content is protected !!