Mon. Dec 8th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाईम्स इन* रतलाम 22 जून श ह र की खराब ओर तेज बारिश की वह से जल भराव की वजह से सड़को की हालत अब कीचड़ से भरे तालाब जेसी हो गई है ।निगम प्रशासन भी इस ओर ध्यान देने में कतरा रहा है । , कही कही तो आवागमन करने वाले राहगीर कीचड़ से पटी सड़क में से गुजरने को मजबूर है । संत रविदास चोक करमदी रोड स्थित चौराहे पर मुख्य सड़क किनारे वर्षो से ऊंचे नीचे पत्थर लगे होने से आवागमन करने वाले राहगीरों के साथ दुर्घटना घट रही है । आए दिन राहगीर वाहन से गिर रहे है

संत रविदास चोक के मालपानी मोबाइल शॉप के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया की आए दिन राहगीर के साथ घटना दुर्घटना हो रही है । कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है । जल्द से जल्द सड़क किनारे पत्थरों को नही हटाया गया तो आवागमन करने वाले राहगीरों ऐसे ही दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे ।

error: Content is protected !!