Sat. Aug 9th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 17 जून सेवा ही संगठन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासकीय अस्पताल में कोरोना कोविड- सेंटर के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ जो कोरोना संकट काल से निरंतर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं । उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम दरबार का चित्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अनीता कटारिया (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ), प्रकाश बंशीवाल मंडल (उपाध्यक्ष), तन्मय त्रिवेदी मंडल (मीडिया प्रभारी), श्रीमती दिव्या चंदन शर्मा, वंदना वर्मा, स्नेहा दवे, सौरभ चौबे, जय किरण वर्मा ,अभिजीत सिंह राठौड़, अंकुश श्रीवास्तव, रोहन माली, नवीन चौधरी, ललित सांखला ,विकास राठौड़, सनी व्यास ,अक्षत जोशी, सुजल परमार आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!