Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 15 जून –भारतीय जनता पार्टी मुखर्जी मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं मीसा बंधु विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व श्री रमेश बदलानी( दादा ) की जयंती पर श्रीमती अनीता कटारिया( झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजिका ), पप्पू पुरोहित (पार्षद),चंदू बदलानी की उपस्थिति में श्रीमती दिव्या शर्मा द्वारा इस करोना काल में दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले वार्ड क्रमांक 9 के सभी सफाई कर्मचारी बंधुओं का सम्मान श्री राम दरबार का चित्र एवं श्रीफल देकर किया गया!

इनका किया गया सम्मान– वार्ड दरोगा दिलीप खरे,विजय शांतिलाल,सतीशगोवर्धन ,उमेशप्रहलाद,विजयफूलचंद ,राकेशरतनलाल,सचिनरामसेवक,अनिलअर्जुन,रोहितअमृतलाल, विक्कीदिनेश,पुष्पा बाईप्रहलाद, बबीता सतीश आदि का किया गया।

इनका रहा सहयोग -संजय सांखला, संतोष पालीवाल, सुनीता दुबे,सौरभ चौबे ,अभिजीत राठौर, रवि परमार, ललित सांखला ,विकास राठौर ,लक्की गोयल, वंदना वर्मा ,मोनिका चौहान ,अणिमा शर्मा ,स्नेहा दवे का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!