Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,8 जून| विधायक चैतन्य काश्यप ने बताया की 9 जून को अपरान्ह 4 बजे जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी| इसमें पिछले बुधवार से शुरू हुए अनलॉक में एक सप्ताह के दौरान रही व्यवस्थाओ की समीक्षा की जाएगी| समीक्षा उपरांत कमेटी द्वारा जनहित में भविष्य की व्यवस्थाओ के लिए निर्णय लिए जायेंगे|

श्री काश्यप ने बताया कि रविवार को हुई जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की पिछली बैठक में तय किया गया था की तीन दिन बाद अनलॉक का सप्ताह पूर्ण होने पर शहर हित में सभी छूटो और प्रतिबंधों पर विचार कर नए निर्णय लिए जायेंगे|

error: Content is protected !!