*B B C टाइम्स इन* रतलाम 08 जून । शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाये जाने हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री कुमार पुरूषोत्तम ने निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के साथ सफाई व्यवस्था से जुडे़ अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर 15 दिवस में अपने स्तर पर सुधार लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर व प्रशासक श्री पुरूषोत्तम ने आयोजित बैठक में कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के 49 वार्डो के प्रत्येक घरों से कचरा संग्रहण किया जा रहा है तो शहर के विभिन्न स्थानों, सड़कों, नाले-नालियों आदि में कचरा क्यों दिखाई दे रहा है। उन्होने निर्देशित किया कि रूट चार्ट अनुसार कचरा संग्रहण वाहन घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य करें व इसकी पुरी निगरानी जीपीएस से की जाये साथ ही वाहन के चालक व हैल्पर समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे व समय पर वाहन वार्डो में लेकर जायें।
बैठक में कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने कहा कि कचरा संग्रहण वाहन से घर-घर से 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण हो यह जिम्मेदारी नियुक्त पर्यवेक्षक व झोन प्रभारी की है वे यह कार्य सतर्कता के साथ करें।
कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने झोन प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे वार्ड में कार्यरत सफाई संरक्षकों का ड्यूटी आदेश बनाये व आदेश अनुसार कर्मचारियों से सफाई का कार्य लेवें कर्मचारी यदि आदेश अनुसार कार्य नहीं करता है तो अपने उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी देवें।
शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह से जानकारी लेकर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने कहा कि वे झोन प्रभारी, वार्ड प्रभारी व सफाई संरक्षकों पर कन्ट्रोल कर सफाई का कार्य लेवें। उन्होने निर्देशित किया सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी शहर में कहीं भी गंदगी दिखाई देती है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने हेतु सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे 15 दिनों में अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था में आवश्यक रूप से सुधार कर लेंवे अन्यथा संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी के अलावा निगम अधिकारी सर्वश्री सत्यप्रकाश आचार्य, एम.के. जैन, जसवन्त जोशी, सुभाष गोयल, रामचन्द्र शर्मा, सुहास पंडित, बी.एम. चौधरी, राजेश पाटीदार, सिद्धार्थ सोनी, विकास मरकाम, ब्रजेश कुशवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, नितिन तिवारी, धर्मेन्द्र दोगाया, देवेन्द्र पुरोहित, पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनय चौहान, विराट मेहरा आदि उपस्थित थे।