Thu. Jul 31st, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 जून *श्री राष्ट्रीय भगवा सेना के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा के आदेशानुसार व राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुशंसा पर श्री राष्ट्रीय भगवा सेना मध्य प्रदेश पदाधिकारियों व भगवा सैनिकों से चर्चा के बाद श्री राष्ट्रीय भगवा सेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ द्वारा श्री राजेश गुर्जर को श्री राष्ट्रीय भगवा सेना रतलाम जिला अध्यक्ष पद का दायित्व सोपा गया ।

श्री गुर्जर को दायित्व मिलने की सूचना पर उनके मित्रो ओर परिचितों ने उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।

श्री राजेश गुर्जर ने बताया कि भारत माता को अपनी जननी मानकर इस राष्ट्र को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में श्री राष्ट्रीय भगवा सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे व सनातन धर्म रक्षा भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे गो माता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । देश में सनातन धर्म को एक जुट करने में सदेव संगठन के साथ रहेंगे ।

error: Content is protected !!