Wed. Aug 6th, 2025

उज्जैन: शहर के सभी बड़े/छोटे नालों/नालियों की वर्षा काल से पूर्व सफाई करवाई जाने के निर्देश आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा प्रदान किये गये है, इसी क्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के प्रमुख बड़े नालों एवं नालियों का सफाई कार्य निरंतर करवाया जा रहा है जिससे कि नाले एवं नालियों में कचरा ना अटके एवं प्रवाह बना रहे। बुधवार को झोन क्रमांक 04, 05 एवं 06 अन्तर्गत विभिन्न वार्डो में नाला/नालियों का सफाई अभियान चलाया गया, बडे़ नालो को जेसीबी/पोकलेन द्वारा एवं दलेल लगवा कर नालियों का सफाई कार्य नाला सफाई गैंग के माध्यम से करवाया गया।

error: Content is protected !!