Mon. Aug 4th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 30 मई 2021

उज्जैन 30 मई। विगत 3 दिनों से माधव क्लब रोड स्थित दवा बाजार उज्जैन नगर के थोक व खेरची दवा विक्रेताओं व उनकी दुकानों पर काम करने वाले सहयोगियों को विगत दिनों प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया टीकाकरण स्थल की पूरी व्यवस्था उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राधे श्याम त्रिपाठी, सचिव श्री मनोज दुग्गड़ श्री अजय जसोरिया श्री सतपाल अरोड़ा सहित अनेक साथियों ने की। उक्त जानकारी देते हुए श्री राजेंद्र झालानी ने बताया कि दवा बाजार में प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रशासन के साथ-साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया और मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन की महती भूमिका रही।

मध्यप्रदेश फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन ने बताया कि उज्जैन जिले में इस प्रकार से दवाई विक्रेताओं को प्राथमिकता से शिविर में वेक्सीन लगाने से दवाई व्यापारी तथा उनके यहां काम करने वाले सहयोगियों का संक्रमण से बचाव होगा। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के आग्रह पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सभी केमिस्ट तथा उनके सहयोगियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करने के लिए शासन स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!