Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम-मई-30-2021 भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के आज सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संगठन द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 45 में भी जरूरतमंद परिवार को राशन किराना किट वितरित कर सेवा कार्य किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि बद्रीलाल परिहार,सुरेन्द्र सुरेका,झमक भरगट, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार वार्ड संयोजक धर्मेंद्र रांका,लाखनसिंह शेखावत,सतीश सोनी,सोनू , प्रदीप,महावीर भरगट आदि उपस्थित थे।सम्पूर्ण कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।

error: Content is protected !!