Sat. Jul 19th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 21 मई – प्रशासन द्वारा दूध वितरण करने के लिए निर्धारित किए गए समय में परिवर्तन करने के लिए दूध विक्रेताओं एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। प्रशासन की ओर से प्रातः 6:00 से 9:00 एवं शाम 4:00 से 7:00 बजे तक दूध वितरण करने का समय तय किया है । किन्तु दूध विक्रेताओं को दूध वितरण करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उक्त समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:00 से 10:00 एवं शाम 5:30 से 8:30 का किया जावे जिससे दूध वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे । इस प्रमुख मांग को लेकर उक्त निवेदन को लेकर दूध विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला और मंडल के सदस्यों ने बताया कि शाम को 4:00 बजे तापमान बहुत ज्यादा रहता है एवं गांव से ही दूध वितरण की व्यवस्था 5:00 बजे बाद रहती है एवं दूध वितरण के आवागमन के लिए समय बहुत ज्यादा लगता है इसलिए प्रशासन की ओर से तय किए गए समय को परिवर्तन किया जावे । दूध विक्रेताओं की मांग को सुनकर जिलाधीश द्वारा उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया ।

दूध वितरण के समय में परिवर्तन को लेकर डीएम से मिले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य – मुरलीधर गुर्जर ,बालाराम पटेल ,ओमवीर सिंह चाहर , एवं अन्य सदय मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!