Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 11 मई – दीनदयाल नगर सेक्टर E में एक गो माता के गर्भ में बच्चा फस जाने की वजह से बचे की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने पैसे के लालच में आकर काम किया जिस वजह से गो माता का उपचार सही नहीं हो पाया । कुछ समय पश्चात गो माता के बच्चे की भी मृत्यु हो गई , तभी गौ सेवक धर्मेन्द्र शर्मा को सूचना मिलने पर वहां पहुँचे व 2 घण्टे की कोशिश के बाद बच्चे को गर्भ से बहार निकाला गया , किन्तु गो माता के बबच्चे को नहीं बचाया जा सका ओर पेट मे मर गया था उसको काफी समय हो गया था जिससे गोमाता के पेट में पॉइजन फेल गया था काफी कोशिश करने के बावजूद भी इन्हे नहीं बचा पाया गया ।

समय पर मौजूद राष्टीय गो सेवा संघ नगर अध्यक्ष गो सेवक धर्मेंद्र शर्मा,प्रखंड सह मंत्री योगेश रेंगर , गो रक्षा प्रमुख संजय प्रजापत , बदल रावत और अन्य मोहल्ले वालों की मदद और इस कार्य में नगर निगम की सहायता से किया गया से गो माता की अंत्येष्ठि की गई ।

error: Content is protected !!