Fri. Sep 27th, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 03 मई। विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत महाराणा प्रताप चौक से कानवेंट स्कूल तिराहे तक 4 लेन सड़क निर्माण के तहत दो बत्ती चौराहे से काला घोड़ा चौराहा तक सड़क निर्माण कार्य हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी आदि के साथ स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश ठेकेदार श्री रूपेश पिरोदिया को दिये।

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत महाराणा प्रताप चौक से डीआरएम ऑफिस तक 4 लेन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। लॉक डाउन अवधि में आवागमन नहीं होने दो बत्ती चौराहो से काला घोड़ा चौराहा तक 4 लेन सड़क का निर्माण कराया जाना है।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि दो बत्ती चौराहे से काला घोड़ा चौराहा तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें ताकि लॉक डाउन अवधि में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सकें

error: Content is protected !!