Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 मई श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के नेतृत्व में माहेश्वरी युथ फाउंडेशन रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में जीवन रक्षक इंजेक्शन, दवाई, यूरिन पॉट और वार्ड में रखने हेतु बाल्टी, मग्गे आदि सामग्री कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र जी गुप्ता को भेंट की गई..*

डॉ. गुप्ता जी द्वारा बताया गया कि ये इन्जेक्शन कोरोना मरीज के लिए जीवन रक्षक के रूप में कार्य कर रहे है, उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, माहेश्वरी युथ फाउंडेशन के सदस्य अंकित चांडक ने बताया कि आगे भी यदि कोई दवाई/इंजेक्शन की आवश्यकता लगी कॉलेज में उपलब्ध करवाई जाएगी

इस अवसर पर समाज अध्य्क्ष श्री शैलेन्द्र डागा, समाज सेवी श्री गोविंद जी काकानी, श्री आदित्य जी डागा, उमेश मारोठिया, अंकित चांडक, दीपक गगरानी, रौनक तोषनीवाल आदि उपस्तिथ थे….

error: Content is protected !!