Mon. Jan 12th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 30 अप्रैल 2021/ जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस सभी निजी कोविड हॉस्पिटल की बैठक बुला कर उनकी ऑक्सीजन माँग की समीक्षा की गयी।

अस्पताल द्वारा स्वयं बताए अनुसार प्रति व्यक्ति पर लगने वाली ऑक्सीजन के आधार पर प्रत्येक हॉस्पिटल की ऑक्सीजन माँग को नियत किया गया है।

निर्धारित की गयी बेड क्षमता के अनुसार सभी अस्पतालों को ख़ाली बेड पर मरीज़ों की भर्ती करने सम्बंधी कोई रोक नहीं लगायी गयी ।

निजी अस्पताल को उनकी वास्तविक आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार की जा रही है , तथा आगे भी आपूर्ति जारी रहेगी।

error: Content is protected !!