B B C टाइम्स इन रतलाम 23 अप्रैल रतलाम पत्रकार मीडिया परिषद की जिलाध्यक्ष श्रीमती भारती यादव को कंट्रोल क्राइम इन्फॉर्मेशन डिटेक्टिव सी सी आई डी में रतलाम जिला ऑफीसर पद पर नियुक्त किया गया यहां नियुक्ति पत्रकार विनय शर्मा एंव हरीश मीडिया द्वारा की गई
इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती एंव इसी के साथ रतलाम जिले में अनेक बंधुओं ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी है
