Fri. Aug 1st, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 23 अप्रैल रतलाम प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन से हर कोई गरीब एवं बेसहाय लोगो को घर संचालन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है । ऐसे ही रतलाम के धानमंडी क्षेत्र के अक्षय व्यास मित्र मंडल ने गरीब एवं जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए पूरी निष्ठा से तेयार हो गई है ।

जब अक्षय व्यास ने B B C टाइम्स इन रिपोर्टर को बताया कि उन्हें यह सेवा भावी कार्य करने के लिए प्रेरणा अपने पिताजी श्री चन्द्र प्रकाश व्यास से एवं जवाहर व्यामशाला के वैभव जाट ने उन्हें यह पुनीत कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया

इस सेवाभावी करते करने के लिए अक्षय ने अपने साथियों का भी महत्वपूर्ण योगदान लिया । यह लोगो को राशन , भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहा है। । श्री व्यास ने इस मुहिम से जुड़ने के लिए सभी से आग्रह भी किया है ।मुहिम में इनका भी रहा महत्वपूर्ण योगदान – चेतन राठौड़ सौम्य अग्रवाल मयंक जोशी रविराज प्रजापति अर्पित व्यास और व्यास मित्र मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!