Tue. Jan 13th, 2026

तुषार शर्मा की रिपोर्ट

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 20 अप्रैल – रतलाम शहर के हरे भरे अमृत सागर तालाब के सौंदर्यकरण के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले चलती आ रही धर्म ध्वजा यात्रा के आज 100 दिवस पूर्ण हो चुके है ।

कार्तिक अखाड़े द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए धर्म ध्वजा यात्रा चलाई गई । तालाब के जलीय जीव मृत अवस्था में पाए जा रहे है । ना ही उन्हें जल ठीक से मिल रहा है ओर ना ही सांस ले पा रहे है किन्तु ना ही मुख्यमंत्री के बात पर अमल हुआ ।

तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले शुरू हुई धर्म ध्वजा यात्रा को आज 100 दिवस पूर्ण हो गए । किन्तु अमृत सागर तालाब के सौंदर्यकरण की कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका ।

कार्तिक अखाड़े के संचालक एवं धर्म ध्वजा यात्रा के संयोजक गुरु सत्यनारायण शर्मा सत्तू पहलवान ने बताया कि जब तक तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य नहीं हो जाता तब तक धर्म ध्वजा यात्रा निरंतर जारी रहेगी।

error: Content is protected !!