Wed. Jan 14th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 18 अप्रैल – नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा रतलाम के जाबाज़ पुलिसकर्मी जो कोरोना संकट काल मे भी जनता की सुरक्षा के लिए बिना डर के हर क्षेत्र में जैसे मेडिकल कॉलेज,सभी थाना में,पुलिस कर्मियों सेवा दे रहे है उन सभी की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नमो ग्रुप फाउंडेशन के द्वारा सभी पुलिस 50 लीटर काढ़ा वितरण किया गया ताकि वे हर दम निरोगी रहे इसलिए उनको ओषधि रूपी काडा पिलाया गया,ताकि कोरोना संक्रमण से बचा सके ।

इस अवसर पर ग्रुप के सभी समाज सेवक एवं जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व नगर अध्यक्ष कमलेश जोशी महिला जिला अध्यक्ष आशा कनौजीया, जिला कोषाध्यक्ष रवि प्रजापती,जिला महामंत्री विनोद चौहान,जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, विजय बैरागी जिला मंत्री मुकेश परमार ,नगर मंत्री सुनील पाल,नगर उपाध्यक्ष चुन्नीलाल ठेकेदार ,वाड अध्यक्ष कालूराम पांचाल, राजा भाई,पुजा जी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी नमो ग्रुप फाउंडेशन के जिला सह मिडिया प्रभारी श्री पियुष माली द्वारा दी गई ।

error: Content is protected !!