Fri. Aug 8th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 अप्रैल l कोविड टीकाकरण अभियान के तहत प्रशाशन चिकित्सा विभाग के सहयोग से समग्र जैन समाज जैन हेल्पलाइन जैन सोशल ग्रुप द्वारा मोहन टाकीज पर चार दिन में 547 लोगों का टीकाकरण किया गया

जैन हेल्पलाइन के महेन्द्र गादिया ने B B C टाइम्स इन को बताया कि समाज की इस पहल से काफ़ी लोगो को लाभ मिला व समाज ने शाशन का सहयोग किया कैम्प की व्यवस्था जे एस जी के प्रितेश गादिया,सौरभ छाजेड़, अंकित जैन दीपेन्द्र कोठारी, सुनील चपरोत,संजय मोदी,प्रदीप डांगी आदि ने की

इस अवसर पर टीकाकरण की टीम जिसमे वेरी फायर राकेश पडियार,ए एनम जुगनी रावत आशा कार्यकर्ता उमा वर्मा,कविता सोलंकी,पूरे समय सेवा देने वाले करण वशिष्ट,प्रवीण उपाध्याय, आकाश गाँधी, का सम्मान मुकेश मेहता, हेमन्त कोठारी , जितेन्द्र चोपड़ा संदीप चौहान, धनपाल चपरोत, सुरेश सुराणा, महेन्द्र भंडारी,सुनिल सुराणा,अंकित कटारिया, श्रीकांत डोसी ,सुरेन्द्र गादिया, गोपी ,शुशील गोरेचा ,आदि ने किया

error: Content is protected !!