Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 13 अप्रैल अखिल भारत हिंदू महासभा का 106 वा स्थापना दिवस एंव हिंदू नव वर्ष कोविड गाइडलाइन के अनुसार दीप प्रज्वलित कर अम्बिका नगर कार्यलय मनाया गया
इसके पश्चात हिंदू महासभा के संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी एंव हिन्दू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी व पत्रकार भरत शर्मा ने 106 वॉ स्थापना दिवस मानव सेवा सीमित ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान महादान किया गया

जिसमे प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी ने बताया की हिन्दू नववर्ष चैत्र की प्रतिपदा से अर्थात आज से हिन्दू नव वर्ष 2078 का शुभारंभ हो रहा है, सम्पूर्ण धरा पर रहने वाले सनातनी जानो को आत्मिक शुभकामनाएं ।
विधर्मियो का विनाश हो, धर्म और राष्ट्र से खेलने वाले द्रोहियों से आदिशक्ति रक्षा करे । यश, कीर्ति, वैभव, सहित निरोगी काया, स्वास्थ मन तथा देशभक्ति की भावना जीवन में भर दे, मां जन जन को ऐसा वरदान दे ।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी,उप संगठन मंत्री नीरज कश्यप,युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा,हिंदू महासभा संभाग उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अंकित पांचाल, नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!