Tue. Jul 29th, 2025 11:21:55 PM

उज्जैन: चालू ग्रीष्म ऋतु के दौरान उज्जैन शहर में पेयजल के मुख्य स्त्रोतों में उपलब्ध सीमित जल क्षमता को  दृष्टिगत रखते हुए एवं ग्रीष्म काल के दौरान शहर को जल संकट से बचाने हेतु नगर निगम द्वारा जनहित में सोमवार से 1 दिन छोड़कर जल प्रदाय करेगा। अर्थात रविवार तक प्रतिदिन जल प्रदाय होगा इसके पश्चात् सोमवार को जल प्रदाय नहीं होगा अगला जल प्रदाय मंगलवार को किया जाएगा तदनुसार इसी क्रम में एक दिन छोड़कर संपूर्ण शहर में एक साथ जल प्रदाय किया जावेगा।
पेयजल कटौती से बचत किए गए जल की मात्रा से आगामी जुलाई माह तक जल प्रदाय किया जाना संभव हो सकेगा शहर के नागरिकों से अनुरोध है कि पेयजल बचत के इस अभियान में नगर पालिक निगम का सहयोग करें एवं जल का अपव्यय ना होने दें।

error: Content is protected !!