Mon. Jan 12th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 05 अप्रैल रतलाम की स्टेशन रोड के होटल में खाना खिलाया जा रहा था,वही जमात खाने में वैवाहिक आयोजन के चलते बिना अनुमति के काफी भीड़ कर रखी थी होटल जहां 24 घण्टे के लिए सील कर दी गई वही जमात खाने के आयोजक पर 2000 की चालानी कारेवाई की है

सोमवार शाम को अपर कलेक्टर एंव अनुभाग अधिकारी सहित रतलाम शहर के द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ संपूर्ण रतलाम शहर का भ्रमण करते हुए आम जनता को मास्क पहनने एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी

इसी दौरान स्टेशन रोड पर स्थित नेशनल होटल पर संचालक द्वारा ग्राहकों को होटल में बिठाकर खाना खिलाया जा रहा था जोकि कलेक्टर रतलाम शहर के द्वारा जारी 144 के आदेश का उल्लंघन होने से होटल को 24 घंटे के लिए सील किया गया तथा 188 की कार्रवाई भी की गई इसी प्रकार भ्रमण के दौरान पंचांग सब्जी फ़रोत जमातखाना मैं चल रहे विवाह कार्यक्रम जिसकी अनुमति भी प्राप्त नहीं की थी मैं अधिक संख्या में भीड़ होने पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹2000 का चालान बनाया गया

error: Content is protected !!