Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन*रतलाम 29 मार्च ट्रेन में बैठे व्यक्ति की जिंदगी की रफ्तार थम गई, साथ में बैठे परिवार के सदस्य बलराम शर्मा की परेशानियां बढ़ गई चिंतित व्यक्ति को सामने बर्थ पर बड़ौदा से रतलाम के लिए लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस में एस 4 बोगी मैं बैठे कसारा बाजार रतलाम निवासी सुशील जैन ने समस्या मैं मदद हेतु मोबाइल पर बात करवाई

समाजसेवी गोविंद काकानी से उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिलवाया |रामसूरत पिता लाल वचन उम्र 60 वर्ष एवं बलराम शर्मा ट्रेन से महादेव पोस्ट सालेपुर, जिला संतकबीर नगर , उत्तर प्रदेश घर जाने के लिए निकले थे परंतु बीच में ही रामसूरत की तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो जाने पर रतलाम में उनका शव जीआरपी द्वारा जिला चिकित्सालय में रखवा दिया गया|
समाजसेवी काकानी द्वारा सुबह 8 बजे पुलिस चौकी पहुंचकर अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा से पोस्टमार्टम करवाने हेतु पूरी व्यवस्था करवाई|

लॉकडाउन रहने के कारण अंतिम क्रिया सामग्री की व्यवस्था पूर्व मैं ही कर ली गई| भक्तन की बावड़ी शमशान पर भी मोबाइल फोन से सारी व्यवस्थाएं अग्रिम कर दी गई| अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ मोबाइल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से गांव में बैठे परिवार पत्नी एवं पांच बेटियों ने देखा और अंतिम दर्शन किए|

परिवार जन को ठहरने एवं भोजन के लिए सुरेश पापटवाल पूर्व पार्षद द्वारा की गई | उनके परिवार के साले कोदई प्रसाद शर्मा एवं जमाई भोला शर्मा को वापस जाने के लिए रिजर्वेशन हेतु आपातकालीन रिजर्वेशन विभाग द्वारा सराहनीय सहयोग कर उन्हें आज सुबह अवध एक्सप्रेस से रवाना किया गया|
इसके पूर्व शमशान पर प्रातः ही अस्थियां संचय का कार्य भी शमशान व्यवस्था प्रमुख की मदद से किया|

समाजसेवी एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने सेवा के इस प्रसंग में मदद करने वाले पुलिस प्रशासन, अस्पताल प्रशासन, रेलवे आपातकालीन रिजर्वेशन विभाग ,समाजसेवी सुरेश पापापटवाल, समाजसेवी जुगल पंड्या ,भक्तन की बावड़ी शमशान कमेटी आदि सभी को सराहनीय सहयोग के लिए मृतक परिवार एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आभार माना|

error: Content is protected !!