Sat. Aug 2nd, 2025

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए एंव गौ हत्या एंव गौ तस्करी को पूर्णरूप से बंद करे- श्री पवन मीणा

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 26 मार्च गौ रक्षा दल द्वारा गौमाता को कत्ल करने से बचाने के लिए और राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए वह गौ माता को लेकर जाने वाले परिवहन को राजसात किया जाए, ऐसी अनेक बातों को लेकर आज दोपहर 1:00 बजे आंबेडकर मांगलिक भवन पर उपस्थित होकर सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन कर तहसीलदार को दिया

गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष पवन मीणा ने बताया कि हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीक गौ माता जिसको हिन्दू धर्म मे पूजा जाता है गौ माता को मध्यप्रदेश में लगातार तस्करों द्वारा वाहन से बेरहमी एंव कुरतापूर्वक ठूस ठूस कर वध के लिए लगातार ले जाया जा रहा है गोवंश के तस्करी वाहन में इतनी बेरहमी से भरकर ले जाया जा रहा है कई गौ माता की वाहन में ही दर्दनाक बेदर्दी से मर जाती है पुलिस उन वाहनों को 10 दिन के अंदर अंदर छूट जाती है और वही वाहन वापस से गौ तस्करी में लगा जाते है पिछले कुछ महीनों से गौ रक्षा हिन्दू दल द्वारा कई गोवंश की गड़िया पकड़ी गई उसके बाद हमारे द्वारा पुलिस प्रशासन को भी सूचना देकर उन गौ तस्करों के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है पर प्रशासन द्वारा उन गौ तस्करों से आसानी से छोड़ दिया जाता है जिससे गौ तस्करों के हौसले ओर बुलंद होते है ऐसे में कही ना कही पुलिस प्रशासन की गौ साठ गांठ का अंदेश लगता है इस प्रकार अगर प्रशासन सोता रहा तो गौ रक्षा हिन्दू व हिन्दू सगठनों सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा

इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा, ऋषभ झालानी, महिपाल सिंह, सोनू धाकड़, डूमपाल सिंह ,कुंदन गवली, रोहित तेली,अंकित परमार ,प्रमोद बाबा, पिंटू खारोल, दशरथ हाड़ा, ईश्वर खारोल, रवि राज, देवी सिंह गहलोत, सुभाष पाटीदार ,गोपाल गिरी, मनोहर लाल टाक, पप्पू टंकी, मोनू मराठा, सूर्यपाल बना, आकाश माली, प्रदीप राठी, रितेश नाथ, मोंटी जायसवाल, नितेश बैरागी,राहुल प्रजापत, जितेंद्र खारोल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता गौ रक्षक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!