Sat. Aug 2nd, 2025

*B B C टाईम्स इन* रतलाम 24 मार्च लहसुन प्याज मंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड पर संघर्षशील लहसुन एवं प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ द्वारा मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत किसान एवं व्यापारी एवं हेमल भाइयों को मास्क का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ संरक्षक मोहनलाल मुरली वाला,अध्यक्ष निलेश बाफना,पंकज अग्रवाल,पंकज जैन, अमित जैन, रितेश बाफना, गोपाल जैन,विनीत लुणावत,शादाब भाई, सुनील गोयल,भूपेंद्र जाधव,दिनेश पाटीदार,परेश उपाध्याय आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।

साथ सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि तो मास्क का उपयोग नियमित कर इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करें और सरकार व प्रशासन का पूर्ण समर्थन करें

error: Content is protected !!