Sat. May 3rd, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 23 मार्च शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे रतलाम शहर के समरसता समूह और युवाओ द्वारा शहीद चौक चौराहा पर इकठ्ठा होकर शहीदो स्मारक पर पुष्प अर्पित कर और मोमबत्ती प्रज्ज्वलन कर याद किया गया।

संस्था के हार्दिक मेहता ने B B C टाइम्स इन को बताया कि सभी ने शहीद स्मारक की परिक्रमा भी लगाई गई व् इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय आदि जयघोष भी लगाए गए।

इस अवसर पर सोमेश् पालीवाल, लखन भाटी, मोनु, निखिल सेन, सौरभ सिसोदिया, हर्ष जैन, कुलदीप, तरुण पांचाल, आशीष चोपड़ा, सौरभ मेहता सहित कई युवा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!