*B B C टाइम्स इन* रतलाम 21 मार्च । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुखर्जी नगर में निर्मित 94 एमआईजी फ्लेटों का ऑन लाईन निविदा के माध्यम से विक्रय किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कल 22 मार्च सोमवार से प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक आवा मेला महोत्सव आयोजित किया गया है।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुखर्जी नगर में शानदार लोकेशन पर 94 एमआईजी फ्लेट निर्मित है जो 2 बीएचके के होकर सुपर बिल्ट-अप एरिया 91.23 वर्ग मीटर है जिसका आरक्षित मूल्य रूपये 22 लाख रूपये है तथा ऑन लाईन विक्रय हेतु ई-टेंडर अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है।
नगर निगम नागरिकों से अपील की जाती है कि एमआईजी फ्लेट क्रय करने हेतु 22 व 23 मार्च को आयोजित किये गये आवास मेला महोत्सव में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के साथ उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है व फ्लेट देख सकते है।
