Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम17 मार्च । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा के प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता, शोध प्रभारी श्रीमती अलका आचार्य , सत्येन्द्र जोशी और सभी शोधकर्ता के समक्ष संस्थान में आयोजित शोध संगोष्ठी कार्यक्रम में शोधकर्ता के रूप में प्रीति गोठवाल ने सहभागिता की मेरे शोध का विषय माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा में मात्राओं की गलती मे सुधार हेतू रुचि जागृत करना था मेरा कार्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है इसीलिए मुझे श्रीमति गोठवाल जी को प्रमाण पत्र देकर गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । इस शोध कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की गई । कार्यक्रम का संचालन अजय मरमट ने किया आभार प्रदर्शन प्राचार्य डाइट ने किया ।

error: Content is protected !!