Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 मार्च नमो ग्रुप फाउडेशन द्वारा रायपूर मे आयोजीत राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगीता मे 100 मीटर बाधा दौड मे सिल्वर मेडल प्राप्त कर रतलाम का नाम पूरे राष्ट्र मे रोशन करने पर राष्ट्रीय एथलीट कृतज्ञा शर्मा पिता राकेश शर्मा का उनके निवास पर जाकर स्वागत कर मिठाई खिलाई और भगवान से कामना की कृतज्ञा ने विश्व मे भारत का और रतलाम का नाम रोशन करा है

इस अवसर पर नमो ग्रूप फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर,शहर अध्यक्ष कमलेश जोशी,कोषाध्यक्ष रवि प्रजापति, जिला महामंत्री मुकेश परमार, जिला महामंत्री विनोद चौहान, राजा भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!