*B B C टाइम्स इन* रतलाम 15 मार्च । भारत सरकार आवास और षहरी मंत्रालय के निर्देषानुसार प्रदेष के नगरीय निकायों में स्वच्छता से संबंधित जनअभियान के तहत साप्ताहिक मेगा ईवेंट ‘‘स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विषेश सा’’ के तहत ईष्वर नगर के रहवासियों को गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्कीकरण हेतु जागरूक किये जाने के लिये विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया गया।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार 14 मार्च रविवार को ईष्वर नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े, श्री किरण चौहान व नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम आस्था के सदस्यों द्वारा साप्ताहिक मेगा ईवेंट ‘‘स्वच्छता संकल्प देष का, हर रविवार विषेश सा’’ के तहत ‘‘ अलग करो ’’ कचरा उत्सर्जन स्थल पर ही कचरा पृथक्कीकरण के बारे में नागरिकों को अवगत कराया गया।
नागरिकों को कचरा पृथक्कीकरण के बारे में बताया गया कि गीले कचरे अर्थात कीचन में बनी हुई खाद्य सामग्री, फल-सब्जी के छिलके, घांस व पेड़ की पत्तियां, राख, चाय पत्ती, बचा हुआ खाना आदि के लिये हरा डस्टबीन, सूखा कचरा अर्थात पुस्टा, अखबार, लोहा, कपड़ा, शाल, कांच, पैकिंग मटेरियल, टुटे खिलौने, प्लास्टिक आदि के लिये नीला डस्टबीन, घरेलू हानिकार कचरे के लिये पेन्ट के डिब्बे, पेस्टीसाइड के डिब्बे, सीएफएल, ट्यूबलाईट, थर्मामीटर, बैटरी आदि के लिये काला डस्टबीन तथा मेडिकल वेस्ट अर्थात् सेनेटरी नेपकीन, डायपर, सुई, सिंरिज, मास्क, ग्लब्स, पीपीई कीट आदि के लिये पीला डस्टबीन रखकर अपने घरो व दुकानों में ही कचरे का पृथक्कीकरण कर नगर को साफ-स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देवें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ दिया।