Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 मार्च आज स्थानिय देवश्री गार्डन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

जहाँ पटवारियों ने गीतों की झड़ी लगा दी । कुछ साथियों में कॉमेडी से समा बंधा तो कुछ में अपनी रची कविताओँ का प्रस्तुतिकरण किया

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला रतलाम के अध्यक्ष श्री ध्रुव निनामा बॉलीवुड से भी जुड़े है और कला के प्रति उनका रुझान होना स्वभाविक है

कार्यक्रम का संचालन स्वयं अध्यक्ष ने अपने साथियों का उतसाह वर्धन करते हुवे किया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप के शहर के चर्चित निर्माता निर्देशक श्री हरीश दर्शन शर्मा,मुम्बई से आये संगीत निर्देशक श्री आदित्य गौड़, व्योम फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता ,अभिनेता मुकेश व्यास मौजूद थे ।

महिला पटवारियों ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बंधा

जिले के सभी पटवारी महिला पुरुष प्रोग्राम मे शामिल हुवे तथा पटवारी संघ के सभी तेहसील अधयक्ष अनुभाग अध्यक्ष के साथ जिला कार्य करणी के सदस्य उपस्रिथिति रहे ।

error: Content is protected !!