Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 13 मार्च श्री राजपूत करणी सेना मूल रतलाम एवं रतलाम हिन्दू संगठन समाज के लोगों ने भीम आर्मी खाचरोद विधानसभा प्रभारी ओंकारलाल खाचरोटिया के खिलाफ सख्त कानून कारवाई की जाए हिंदू धर्म पर आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ये कुछ असजिक तत्व भीम आर्मी के हिन्दू देवताओं पर टिप्पणी करते हैं इन्हें नेता बनना है हिन्दू धर्म के लोग आक्रोशित है दो बत्ती थाने पर श्री राजपूत करणी सेना मूल द्वारा एवं हिंदू समाज के लोग इन संगठनों द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया है आदमी पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए

इस अवसर पर करणी सेना मूल के जिला संरक्षक विक्रम सिंह डोडिया नगरा, शिवराज सिंह भाटी नगर महामंत्री, प्रीतम सिंह सोलंकी,करणी सैनिक जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह पीपल खूंटा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी , ज़रनेश पांचाल,राकेश कुमावत,हिंदू संगठन के रामबाबू शर्मा ,अज्जू वर्मा, मुकेश बंजारा,अमित खंडकर, सुमेर सिंह तांडव ग्रुप, विहिप,एबीवीपी आदि हिंदू समाज के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे

error: Content is protected !!