Sun. Dec 7th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 10 मार्च 2021

उज्जैन। बाबा महाकाल के शिव विवाह महोत्सव के महापर्व शिवरात्रि के दिन सन्त नगर चौराहे सांवेर रोड पर आशिष डोरवाल एवं उनकी मित्र मंडली द्वारा इस वर्ष भी भक्तो के लिये महाप्रसादी के रुप मे 51 क्विंटल साबूदाना फलाहारी का वितरण किया जायेगा।
चर्चा मे आशिष डोरवाल ने बताया की सबसे पहले बाबा की महाआरती करने के पच्छात उनका भव्य श्रंगार कर प्रसादी का वितरण भक्तो मे किया जायेगा इस अवसर पर सभी धर्मप्राण जनता से निवेदन है की वे अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर बाबा के दिव्य रुप का दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण करके पुण्य लाभ लेवे।

error: Content is protected !!