Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 08 मार्च गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव पश्चात श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा देवनारायण जी का जलवा पूजन का कार्यक्रम धा भाई जी का वास स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर पर रखा गया

जलवा पूजन कार्यक्रम के तहत पंडित श्याम कुमार सांवरा के विशेष पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री देवनारायण जी का अभिषेक किया गया महिलाओं द्वारा कलश में शुद्ध जल भरने के साथ ही जल के कलश पर क्षेत्र एवं गुर्जर समाज की महिलाओं द्वारा स्वस्तिक बनाया गया और भगवान को प्रिय गुलाब के पुष्प अर्पण किए गए साथ ही पान एवं सुपारी द्वारा मुख श्रंगार किया गया जल के कलश में पुष्प अर्पण करने के पश्चात महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाए

श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर द्वारा भगवान को चांदी का नजर बट्टू पहनाया गया ताकि भगवान बुरी नजर से बचे रहे जलवा पूजन कार्यक्रम पश्चात भगवान की आरती की गई एवं साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र एवं गुर्जर समाज की महिलाएं उपस्थित थी

error: Content is protected !!