Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 10 अक्टूबर शनिवार रतलाम मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री व मानव अधिकार संरक्षण परिषद के संरक्षक व मार्गदर्शक माननीय श्री कमलनाथ तथा मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व मानव अधिकार संरक्षण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह वर्मा की सहमति से, मानव अधिकार संरक्षण परिषद संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बोहत ने श्री मनोज पाण्डेय को मानव अधिकार संरक्षण परिषद के संभाग अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।
मनोज पाण्डेय मानव अधिकार संरक्षण परिषद के कार्य उद्देश्यों के तहत उज्जैन संभाग के प्रत्येक जिले में अधिकारों से वंचित बाल, युवा, श्रमिक , महिला सशक्तिकरण, समाज के पिछड़े, कमजोर वर्ग आदि क्षेत्र मे सक्रिय भूमिका अदा करेंगे ।
श्री पाण्डेय इसके पूर्व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, मानव अधिकार संरक्षण परिषद ,युवा कांग्रेस ,शहर कांग्रेस, श्रमिक संगठन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस( इंटक ),सर्व धर्म सद्भाव समिति आदि संगठनों में विभिन्न पद पर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।
श्री पाण्डेय के उक्त मनोनयन पर उनके इष्ट मित्रों आदि ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!