Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 25 फरवरी । दीनदयाल अन्त्योदय रसोईयोजना के तहत मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान की पहल पर हर गरीब को सस्ता एवं पौष्टिक भरपेट भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु आज 26 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से सिविक सेन्टर, डॉ0 अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड व त्रिपोलिया गेट पर दीनदयाल रसोई योजना प्रारंभ की जा रही है।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुभारंभ मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा दोपहर 03ः00 बजे भोपाल के मिन्टो हॉल से किया जायेगा जिसका सीधा प्रसारण सिविक सेन्टर पर किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, नागरिक व हितग्राही सादर आमंत्रित है।

नगर निगम द्वारा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, नागरिक व हितग्राहियों से अपील की जाती है सिविक सेन्टर में किये जाने वाले सीधे प्रसारण में मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा किये जाने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को देखे व सुने। कार्यक्रम पश्चात सभी आमंत्रितजन भोजन हेतु भी सादर आमंत्रित है।
दीनदयाल रसोई योजना के तहत हर गरीब को मात्र 10/- रूपये में प्रति दिवस के मीनू अनुसार भोजन प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक रसोई केन्द्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

error: Content is protected !!