Wed. Aug 6th, 2025

*BBC टाइम्स इन उज्जैन 07 अक्टूबर। *उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आगर रोड बदरखा बाबाजी निवासी श्री राजेश जोकचन्द पिता पूरालाल की पुत्री आरोही जोकचन्द की गत वर्ष 19 नवम्बर को आकाश पेट्रोल पम्प के सामने ज्ञात वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस उनके पिता राजेश जोकचन्द को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। स्वीकृति आदेश जारी कर सम्बन्धित के बैंक खाते में जमा करा दिये गये हैं।

error: Content is protected !!